GIHM Official

अति आवश्यक सूचना

उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में संस्थान के 5 सेमेस्टर एवं 70 सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वह अपना परीक्षा शुल्क रू०3600/- (रू० तीन हजार छ सौ मात्र) को संस्थान के निम्न खाते में दिनांक 08-02-2022 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा आपका परीक्षा फार्म अपलोड नहीं होगा।

साथ ही जिन जिन छात्र/छात्राओं का 1st सेमेस्टर एवं 3 सेमेस्टर में किसी भी विषय में बैंक आया है तो वह भी अपना बैक पेपर परीक्षा शुल्क रू०500/- (रू० पांच सौ मात्र) प्रति विषय का भी भुगतान संस्थान के उक्त खाते में जमा करायें। छात्र / छात्रायें शुल्क जमा कर उसकी पेमेन्ट रसीद Whats App No: 7088795060 में आवश्यक रूप उपलब्ध कराये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top