GIHM Official

Fees Notice संस्थान में अध्ययनरत तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है

संस्थान में अध्ययनरत तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आपकी लिखित परीक्षायें दिनांक 27 जनवरी 2022 से प्रारम्भ होने जा रही है। विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के निर्देशानुसर भरे जाने है। अतः आप परीक्षा शुल्क रू०-3600.00 (रूपये तीन हजार छः सौ मात्र) संस्थान के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में ऑनलाईन या बैंक में जमा कर उसकी जमा पर्ची ट्राजेक्शन आई०टी० छात्र अनुभाग में जमा करना सुनिश्चित करे ताकि आपका ससमय फार्म भवाया जाना सम्भव हो सके।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top